menu-icon
India Daily

'कुवैत में मेरे 101 वर्षीय नानाजी से मिल लीजिएगा...' X यूजर के पोस्ट का पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जो 43 सालों में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा है. इस दौरान पीएम मोदी 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी मंगल सैन हांडा से मिलेंगे. हांडा की पोती श्रेया जुनेजा की सोशल मीडिया अपील पर पीएम मोदी ने यह मुलाकात तय की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi

PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वे देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. यह 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है. पीएम मोदी की इस यात्रा से पहले एक खास मुलाकात की चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने 101 साल के मंगल सैन हांडा से मिलने का फैसला किया है. मंगल सैन हांडा भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. उनके परिवार की तरफ से उनकी पोती श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी से मिलने की अपील की थी, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया.

मंगल सैन हांडा प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक रहे हैं. 2023 में जब हांडा ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी थीं. इस पत्र में पीएम मोदी ने लिखा था, “1 सितंबर 2023 को आपके 100वें जन्मदिन के बारे में जानकर खुशी हुई. इस खास अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.”

प्रधानमंत्री ने पत्र में हांडा के बतौर IFS अधिकारी किए गए कामों की सराहना की. उन्होंने भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को संभालने में हांडा के योगदान का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने पत्र के अंत में लिखा, “ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दे.”

हांडा इस पत्र से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने एक्स पर अपनी भावनाएं शेयर कीं. उन्होंने लिखा, “मेरे 100वें जन्मदिन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र पाकर मैं अत्यंत आभारी हूं. उनके नेतृत्व में भारत की तरक्की को देखना मेरे लिए 100 साल जीने के लायक रहा है.”

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा कुवैत के महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है. इस दौरान पीएम मोदी कुवैत के टॉप नेतृत्व के साथ बात करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.