menu-icon
India Daily

PM मोदी का राजस्थान दौरा, जयपुर में बीजेपी की विशाल जनसभा...महिलाएं संभालेंगी की पूरी व्यवस्था

PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेंगे.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
PM मोदी का राजस्थान दौरा, जयपुर में बीजेपी की विशाल जनसभा...महिलाएं संभालेंगी की पूरी व्यवस्था

PM Modi Rajasthan Jaipur Visit: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी राजस्थान (Rajasthan) में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के बाद अब 25 सितंबर को 'परिवर्तन संकल्प महासभा' करने जा रही है. राजधानी जयपुर (Jaipur) के दादिया में आयोजित इस महासभा को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आएंगे. पीएम मोदी का बीते 11 महीने में राजस्थान का ये नवां दौरा है. खास बात ये है कि सभा की पूरी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगी.

दिखेगा केसरिया का दम

पीएम मोदी दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल के पास 3 हेलीपैड बनाए गए हैं. हेलीपैड से मंच के बीच में राजस्थानी संस्कृति झलक नजर आएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि पीएम की पूरी सभा केसरिया मय नजर आएगी. पीएम की सभा के दौरान खास व्यवस्थाएं महिला कार्यकर्ताओं के जिम्मे रहेंगी. पांडाल से लेकर पार्किंग और मंच से लेकर स्वागत सत्कार का जिम्मा महिलाओं को सौंपा गया है. सभा में नारी शक्ति केसरिया साड़ी में नजर आएंगी. सभा में नव मतदाताओं को केसरिया साफे में बुलाया गया है.

 

ये भी जानें

बता दें कि, बीजेपी ने बीते 2 सितंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथम्भौर से अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की थी. पहली परिवर्तन यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी. सवाई माधोपुर से और दूसरी यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से हरी झंडी दिखाई थी.  तीसरी यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू की थी और चौथी यात्रा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोटामेडी से शुरू की थी. अब चारों यात्राओं का सफर पूरा हो चुका है. उसके बाद अब बीजेपी महासभा करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: अब न्याय मिलने में नहीं होगी देरी, तीनों नए क्रिमिनल कानूनों में मिलेगी भारतीय मिट्टी की महक- शाह

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें