menu-icon
India Daily

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, 46300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

PM Modi Rajasthan Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और पानी से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi

PM Modi Rajasthan Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और पानी से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम ऑफिस के अनुसार, पीएम मोदी नौ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिनमें 7 परियोजनाएं केंद्रीय सरकार की हैं. वहीं, 15 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा, जिनकी लागत 35,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिनमें 9 परियोजनाएं केंद्र सरकार की और 6 राज्य सरकार की हैं.

इस प्रोग्राम के दौरान नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाओं, रेलवे विद्युतीकरण की भिलड़ी-सामदरी-लूणी-जोधपुर-मेर्टा रोड-देगाना-रतंगढ़ खंड और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (NH-148N) परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा. ये परियोजनाएं लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा देने और राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगी.

प्रधानमंत्री रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत 9,400 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. इसके अलावा, नवनेरा बैराज से बिसलपुर डेम और इसार्दा डेम तक चंबल नदी के जरिए पानी पहुंचाने के लिए कैनल सिस्टम का भी शिलान्यास किया जाएगा.

इसके साथ ही, पीएम मोदी सरकारी ऑफिसेज की छतों पर सोलर सिस्टम, बिकानेर में 2000 मेगावाट का सोलर पार्क और पानी सप्लाई लाइन्स के सुधार की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त, वे लूनी-सामदरी-भिलड़ी दोहरी लाइन, अजमेर-चंदरिया दोहरी लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर दोहरी लाइन रेलवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.