PM Modi Rajasthan Bharatpur Rally: कांग्रेस को स्वभाव से दलित विरोधी बताते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को विपक्ष पर निशाना साधा. राजस्थान की भरतपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में दलितों के खिलाफ अपराध में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस को राजस्थान में एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है और जनता को 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीताकर कांग्रेस को दंडित करना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की नीति से असामाजिक तत्वों को खुला छोड़ कर राज्य को अपराधों और दंगों के मामले में टॉप पर पहुंचा दिया है. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a Vijay Sankalp Sabha in Bharatpur, Rajasthan. pic.twitter.com/owHEmzqmz3
— ANI (@ANI) November 18, 2023
पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग स्वयं को 'जादूगर' कहते हैं. राजस्थान के लोग उन्हें बता रहे हैं कि 3 दिसंबर को कांग्रेस राजस्थान से ‘छूमंतर’ हो जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि मतदाताओं ने ‘जादूगर’ को वोट नहीं देने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस आती है वहां आतंकवादी, अपराधी, दंगाई छूट जाते हैं. ये ऐसी पार्टी है, जो तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है.
भाजपा का संकल्प है - राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे.
भाजपा का संकल्प है - राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे.
भाजपा का संकल्प है - बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे. आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे ये मोदी की भी गारंटी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ब्रज क्षेत्र की कहावत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ब्रज में बड़ी मशहूर कहावत है- जा पत्तल में खानों, वा में छेद करनो. कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है.
यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वो हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे. लेकिन बीते 5 वर्षों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ. होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए. दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा.
Rajasthan | Congress' responsibility was to protect the life and property of every citizen. But in the last 5 years, crimes and atrocities against women, Dalits, tribals and the deprived have increased. Be it Holi, Ramnavmi or Hanuman Jayanti, people cannot celebrate any festival… pic.twitter.com/MUOKpOfCiJ
— ANI (@ANI) November 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है. जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है?
उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, ये कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है. महिला अत्याचार और उस मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान मर्दों के प्रदेश है. डूब मरो कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप.
Rajasthan | New records of atrocities are being created against Dalits under the Congress rule. Congress is anti-Dalit by nature. Recently the country got its first Dalit Chief Information Commissioner, his name is Hiralal Samaria. They are residents of Deeg village. But… pic.twitter.com/LXuySyRF6x
— ANI (@ANI) November 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है. अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, उनका नाम है हीरालाल सामरिया जी. ये आपके यहीं डीग गांव के रहने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती. ये वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद जी का विरोध किया था, जिसने बाबा साहब अम्बेडकर को हमेशा अपमानित किया.