पीएम मोदी ने रैपर हनुमनकाइंड की तारीफ की, 'रन इट अप' से भारतीय संस्कृति को मिली वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर रैपर हनुमनकाइंड की नवीनतम गीत 'रन इट अप' के जरिए भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की है. अपने वीकली रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 120वें एपिसोड में पीएम ने हनुमनकाइंड के प्रयासों को सराहा और बताया कि कैसे इस गीत ने भारत की पारंपरिक मार्शल आर्ट्स जैसे कलारीपयट्टू, गटका और थांग-टा को दुनिया के सामने लाया.
हनुमनकाइंड पर मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कहा, "मित्रों, हमारे स्वदेशी खेल अब लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन रहे हैं. आप सभी मशहूर रैपर हनुमनकाइंड को तो जानते ही होंगे. उनका नया गाना 'रन इट अप' इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स जैसे कलारीपयट्टू, गटका और थांग-टा को शामिल किया गया है." उन्होंने आगे कहा, "मैं हनुमनकाइंड को बधाई देता हूं कि उनके प्रयासों से दुनिया भर के लोग हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स के बारे में जान रहे हैं."
'रन इट अप' के साथ हनुमनकाइंड की वापसी
2024 में अपने वायरल हिट 'बिग डॉग्स' से वैश्विक पहचान हासिल करने वाले हनुमनकाइंड ने मार्च में अपना पहला एकल गीत 'रन इट अप' रिलीज किया. यह गाना भारतीय संस्कृति की गहरी छाप लिए हुए है, जिसमें देश की लोक परंपराओं और मार्शल आर्ट्स को खूबसूरती से दर्शाया गया है. केरल में जन्मे इस रैपर ने अपने तेज-तर्रार रैप और आसान तुकबंदी से प्रशंसकों का दिल जीता. गाने के आकर्षक बीट्स इसे और लोकप्रिय बनाते हैं.
भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन
'रन इट अप' के लिए हनुमनकाइंड ने 'बिग डॉग्स' के डायरेक्टर बिजॉय शेट्टी और प्रोड्यूसर कल्मी के साथ फिर से सहयोग किया. जहाँ 'बिग डॉग्स' का वीडियो खतरनाक 'वेल ऑफ डेथ' पर आधारित था, वहीं यह नया वीडियो भारत की मार्शल आर्ट्स और पारंपरिक नृत्य रूपों को प्रदर्शित करता है, जिसमें केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर खास जोर दिया गया है.