menu-icon
India Daily

PM Modi On Ramzan: प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान की शुभकामनाएं दीं, जहां-ए-खुसरो कार्यक्रम में सूफी विरासत की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, जैसे ही रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ramjan
Courtesy: ideal

PM Modi Ramzan Wish: पीएम मोदी ने देशवासियों को रमजान के पाक महीने की दी शुभकामनाएं, कहा- समाज में शांति और सद्भाव लाए, रमजान का आज से पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान के इस पाक महीने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं हैं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, जैसे ही रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए.

PM Modi ने जहान-ए-खुसरो के 25वें आयोजन में भाग लिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जहान-ए-खुसरो के 25वें आयोजन में भाग लिया, जहां उन्होंने रमजान के महीने की शुभकामनाएं दीं और सूफी परंपरा की भारत की साझा विरासत के अभिन्न अंग के रूप में प्रशंसा की. उन्होंने सूफी परंपरा के संतों की उनके बहुलवादी संदेश के लिए प्रशंसा की और कहा कि वे कुरान की आयतें पढ़ते हैं और वेदों को भी सुनते हैं. प्रसिद्ध सूफी कवि और विद्वान अमीर खुसरो के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि सूफी परंपरा ने भारत में एक अनूठी पहचान स्थापित की है. सूफी कलाकारों के प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनका संगीत भारतीय लोगों की साझा विरासत का प्रतिनिधित्व करता है, एक ऐसी परंपरा जिसे लोग मिलजुल कर जीते और मनाते हैं.

पीएम मोदी ने रमजान के पाक महीने की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि सूफी संत खुद को मस्जिदों और दरगाहों तक सीमित नहीं रखते थे. उन्होंने कहा कि अगर वे पवित्र कुरान की आयतें पढ़ते हैं, तो वे वेदों के शब्दों को भी सुनते हैं.