menu-icon
India Daily

कल लोकसभा में मचा था 'मणिपुर-मणिपुर' का शोर, आज PM ने दिया जवाब


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने मणिपुर के हालात पर खुलकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार मणिपुर में हालात सामान्य बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. वहां हिंसा की घटनाएं लगातार कम हो रही हैं. स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं. 

पीएम मोदी ने मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जो लोग मणिपुर की आग में घी डाल रहे हैं, उन्हें मणिपुर एक दिन नकार देगा. जो लोग मणिपुर को, मणिपुर के इतिहास को जानते हैं, वो जानते हैं कि वहां संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर के संबंध में पिछले सत्र में मैंने विस्तार से बात की थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं. मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. 

पीएम मोदी ने कहा कि वहां जो कुछ भी घटनाएं घटीं, 11 हजार से ज्यादा एफआईआर की गई. मणिपुर छोटा सा है. 500 से अधिक लोग अरेस्ट हुए. इस बात को हमें स्वीकार करना होगा कि मणिपुर में लगातार हिंसा की घटनाएं कम हो रही है. इसका मतलब है कि शांति पर भरोसा रखना संभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर गए हैं वह वहां कई दिनों तक रहे हैं. गृहराज्यमंत्री भी वहां हफ्तों तक रहे हैं. कई अधिकारी भी लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं.