menu-icon
India Daily

MP दौरे पर पीएम मोदी, बागेश्वर धाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे. 23 फरवरी को वे छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन भी करेंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi Visit Bageshwar Dham
Courtesy: Social Media

PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इस अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है और इसकी अनुमानित लागत 218 करोड़ रुपये होगी. पीएम मोदी रविवार दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और वहां लगभग एक घंटे तक रहकर इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सीधे भोपाल के लिए रवाना होंगे. वह राजभवन में पहली बार रात्रि विश्राम करेंगे. शाम को वह कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश के सांसदों, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक संगठनात्मक बैठक करेंगे. इस दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी.

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि सोमवार सुबह प्रधानमंत्री भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई बड़े निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है. इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश में व्यापार और उद्योगों के विस्तार को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है.

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • 12:30 बजे – पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 12:55 बजे – हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे.
  • 2:10 बजे – खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • 3:35 बजे – भोपाल पहुंचेंगे और संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे.
  • रात्रि विश्राम – राजभवन, भोपाल में करेंगे.
  • सुबह – ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं पीएम मोदी की यात्रा के दौरान छतरपुर और भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छतरपुर में बागेश्वर धाम के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में विशेष सुरक्षा घेरे का निर्माण किया गया है. यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं और पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है.

  • 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात.
  • वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की सख्त जांच.
  • ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध.
  • ट्रैफिक डायवर्जन लागू.

बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे पीएम मोदी

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे. उनके इस दौरे को आगामी चुनावों की रणनीति और विकास परियोजनाओं को गति देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.