menu-icon
India Daily

Mann Ki Baat: PM मोदी पर भी चढ़ा IND Vs PAK मैच का खुमार! मन की बात में बोले- हर तरफ है क्रिकेट का माहौल

PM Modi Mann Ki Baat Ind Vs Pak: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में क्रिकेट पर बात की. उन्होंने कहा कि हर तरफ क्रिकेट का माहौल है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi Mann Ki Baat Ind Vs Pak
Courtesy: Social Media

PM Modi Mann Ki Baat Ind Vs Pak: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की. इस कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में पीएम मोदी ने क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर इशरों के 100वें रॉकेट तक बात की. दरअसल, आज पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले मन की बात में पीएम मोदी ने इस पर बोलते हुए कहा,"इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और हर तरफ सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट का माहौल है. क्रिकेट में शतक का रोमांच क्या होता है, ये तो हम सब भली-भांति ही जानते हैं. लेकिन आज मैं, आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने स्पेस में जो शानदार सेंचुरी बनाई है उसके बारे में बात करने वाला हूं."

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पड़ोसी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि, भारत इस टूर्नामेंट के अपने मुकाबले दुबई में खेल रहा है. 2 बजे इस मैच का टॉस होगां. वहीं, 2:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा. 

मन की बात में क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 119वें एपिसोड में भारत की स्पेस में पहुंच और उसकी उपलब्धि पर बात की. उन्होंने इसकी शुरुआत क्रिकेट से की. आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी से बात शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कल हर एक तरफ क्रिकेट का माहौल है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान में जिस तरह से एक बल्लेबाज शतक जड़ता है तो उसका रोमांच अलग ही होता. इसी तरह पिछले महीने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरों ने रॉकेट लॉन्च की सेंचुरी लगाई थी. इसकों ने अपना 100वां रॉकेट लॉन्च किया था. पीएम मोदी ने कहा कि यह कोई एक संख्या मात्र नहीं है बल्कि यह तो हमारे नई ऊंचाइयों को छूने के संकल्प को दर्शाता है. 

पीएम मोदी ने इसरो की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा बहुत ही साधारण तरीके से शुरू हुई थी. हमारी इस यात्रा में अनेकों चुनौतियां आईं लेकिन हमारे वैज्ञानिक इन चुनौतियों को पार करते हुए स्पेस की दुनिया में आगे बढ़ते गए. समय के साथ इसरो की सफलता का दायरा बड़ा होता चला गया. हमने पिछले एक दशक में करीब 460 सैटेलाइट्स लॉन्च की. इसरों ने दूसरे देशों की सैटेलाइट्स भी लॉन्च की.