PM Modi Maharashtra Visit: 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मुंबई में मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) रोड का उद्घाटन करेंगे. बता दें, MTHL को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 'अटल सेतु' के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही अटल सेतु मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला देश का सबसे बड़ा सी ब्रिज होगा. अटल सेतु के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 30,500 करोड़ रुपये के विकास की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
21.8 किलोमीटर लंबे अटल सेतु अब बनकर तैयार है. आज प्रधानमंत्री सेतु का उद्घाटन करके इसे देश को समर्पित करेंगे. खास बात ये है कि साल 2016 में अटल सेतु की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी. इस सेतु के बनने से मुंबई और नवी मुंबई की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी. कुल 6 लेन वाले अटल सेतु के निर्माण में करीब 17,840 करोड़ रुपये खर्च हुए.
अटल सेतु के बनने से न सिर्फ मुंबई और नवी मुंबई के बीच यातायात बेहतर होगी बल्कि मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत जाने के लिए लगने वाले समय में भी काफी बचत होगी. इसके साथ ही मुंबई पोर्ट और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.
I look forward to being among the people of Maharashtra tomorrow, 12th January, which is also the Jayanti of Jija Mata and Swami Vivekananda. In Nashik, I will pray at the Shree Kalaram Mandir and attend the National Youth Festival. Thereafter, I will go to Mumbai from where I…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे को लेकर कहा कि वो जीजा माता और स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के लोगों के बीच जाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा कि "मैं कल, 12 जनवरी को महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं, जो जीजा माता और स्वामी विवेकानन्द की जयंती भी है. नासिक में, मैं श्री कालाराम मंदिर में प्रार्थना करूंगा और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लूंगा"
उन्होंने आगे लिखा, "इसके बाद, मैं मुंबई जाऊंगा जहां से मैं अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु पर नवी मुंबई की यात्रा करूंगा, जो मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना है. नवी मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक में कई अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया जाएगा".