PM Modi in West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरे किया. यहां पिछले कई दिनों से चल रहे संदेशखाली विवाद के बीच पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद किया.
पीएम मोदी ने संदेशखाली को लेकर भी राज्य की ममता सरकार और विपक्ष के INDIA गठबंधन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन केवल भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों का है. संदेशखाली के मुद्दे पर किसी भी विपक्षी का बयान नहीं आया है.
हालांकि पीएम मोदी की रैली संदेशखाली क्षेत्र से करीब 150 किमी दूर आयोजित हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी यहां 3.30 से 4 बजे के बीच पहुंचे. इस दौरान बंगाल भाजपा के कई बड़े नेता भी उनके साथ रहे. यहां से पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान भी किए.