menu-icon
India Daily

'हरियाणा में भी BJP की हैट्रिक', कुरुक्षेत्र में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र में एक रैली में हरियाणा के लोगों से बीजेपी को तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए समर्थन देने की अपील की. मोदी ने बीजेपी की उपलब्धियों की सराहना की और कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश में झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: ANI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा (बीजेपी) को आगामी राज्य चुनावों में तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए समर्थन देने की अपील की. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि बीजेपी को हरियाणा में फिर से सरकार बनाने में मदद करें.  आपने दिल्ली में मुझे तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया और यहाँ की उत्साही भीड़ देखकर यह स्पष्ट है कि हरियाणा ने बीजेपी के हैट्रिक का फैसला कर लिया है.

प्रधानमंत्री ने बीजेपी की सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया और हाल ही में किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए किए गए पहलुओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान, मैंने इन वर्गों के लिए पहले 100 दिनों में बड़े फैसले लेने का वादा किया था. अभी 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाएँ शुरू कर दी हैं.  उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों की मंजूरी दी गई है.

कांग्रेस की आलोचना 

पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग को झूठे वादे किए और उन्हें पूरा नहीं किया.  उन्होंने कहा कि अब सरकारी कर्मचारी अपनी तनख्वाह पाने के लिए हड़ताल पर हैं. पीएम मोदी की हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर यह पहली रैली थी. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की थी और कहा था कि पार्टी का चिह्न, कमल, राज्य में तीसरी बार खिलने वाला है.


हरियाणा में कब है मतदान

हरियाणा की 90 सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी.  बीजेपी तीसरे कार्यकाल की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), जेजेपी-एएसपी गठबंधन और INLD-BSP के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना कर रही है.