बदल गई है मोदी की ना खाऊंगा न खाने दूंगा की गारंटी, TMC को वॉर्निंग देते हुए किया बड़ा ऐलान

PM Modi in West bengal: लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और 6 चरण के मतदान के बाद लगातार 3 महीने से प्रचार में लगे राजनेता भी चुनाव अभियान में आखिरी दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. इसी फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात में एक सार्वजनिक रैली करने पहुंचे हैं.

Twitter/Social

PM Modi in West bengal: लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का भरोसा जता रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे जहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली में राज्य की सत्ताधारी पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बड़ा ऐलान किया है.

जिसने खाया उससे निकलवाउंगा और जिसका है उसे लौटाउंगा

पीएम मोदी ने इस दौरान अपने 2014 के नारे की याद दिलाते हुए बड़ा ऐलान किया कि अब आने वाले समय में जिसने भ्रष्टाचार किया है उससे पैसे निकलवाकर जनता को वापस करूंगा.

उन्होंने कहा, '10 साल पहले जब आपने मुझे मौका दिया था, तो मैंने देश को एक गारंटी दी थी - न खाऊंगा, न खाने दूंगा... अब, मोदी देश को एक और गारंटी दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल को, मोदी की गारंटी - जिसने खाया है, उसे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया है उसको मैं लौटाऊंगा...बंगाल को पहले कांग्रेस ने लूटा और फिर लेफ्ट ने. अब टीएमसी इसे दोनों हाथों से लूट रही है. कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी - ये तीनों पश्चिम बंगाल के आरोपी हैं. लोग यह भी जानते हैं कि सीपीएम को दिया गया हर वोट टीएमसी के खाते में जमीन टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सीएम ने यहां तक ​​घोषणा की है कि वह दिल्ली (केंद्र में) में उनका समर्थन करेंगी.'