PM Modi in West bengal: लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का भरोसा जता रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे जहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली में राज्य की सत्ताधारी पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बड़ा ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने इस दौरान अपने 2014 के नारे की याद दिलाते हुए बड़ा ऐलान किया कि अब आने वाले समय में जिसने भ्रष्टाचार किया है उससे पैसे निकलवाकर जनता को वापस करूंगा.
उन्होंने कहा, '10 साल पहले जब आपने मुझे मौका दिया था, तो मैंने देश को एक गारंटी दी थी - न खाऊंगा, न खाने दूंगा... अब, मोदी देश को एक और गारंटी दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल को, मोदी की गारंटी - जिसने खाया है, उसे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया है उसको मैं लौटाऊंगा...बंगाल को पहले कांग्रेस ने लूटा और फिर लेफ्ट ने. अब टीएमसी इसे दोनों हाथों से लूट रही है. कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी - ये तीनों पश्चिम बंगाल के आरोपी हैं. लोग यह भी जानते हैं कि सीपीएम को दिया गया हर वोट टीएमसी के खाते में जमीन टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सीएम ने यहां तक घोषणा की है कि वह दिल्ली (केंद्र में) में उनका समर्थन करेंगी.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Barasat, West Bengal.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
He says, "10 years back when you gave me the opportunity, I gave a guarantee to the country - na khaoonga, na khaane doonga...Now, Modi is giving one more guarantee to the country,… pic.twitter.com/8RBTxpK8gE
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने चुनाव के आखिरी चरण में एक बार फिर से उन्हीं मुद्दों पर बात की जिससे चुनावी कैंपेन का आगाज किया था. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से विकसित भारत का नारा दिया जो कि दूसरे चरण के मतदान के बाद चुनाव अभियान से कहीं खो गया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Barasat, West Bengal.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
He says, "Bengal was first looted by Congress and then Left. Now, TMC is looting it with both hands. Congress, CPM and TMC - all three of them are accused of West Bengal. People also know… pic.twitter.com/19Lm7JJRel
उन्होंने कहा, 'आज भारत विकसित बनने की राह पर है. इस विकास का सबसे मजबूत स्तंभ पूर्वी भारत है. पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने पूर्वी भारत में जितना खर्च किया, उतना 60-70 साल में कभी नहीं हुआ.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Barasat, West Bengal.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
He says, "Today, India is on the path to becoming developed. The strongest pillar of this development is eastern India. In the last 10 years, the expenses made by the BJP Government in… pic.twitter.com/v5qrve7V2b
पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात रेमल की भी बात की और बताया कि कैसे केंद्र सरकार की आपदा प्रबंधन टीम लोगों की मदद करने में जुटी हुई थी.
उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं मां काली को नमन करता हूं. उनके आशीर्वाद से हमने मिलकर चक्रवात (रेमल) का सामना किया. भारत सरकार ने लगातार चक्रवात की निगरानी की, मैं भी लगातार संपर्क में था. एनडीआरएफ और अन्य टीमों ने अच्छा काम किया. केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव मदद कर रही है.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Barasat, West Bengal.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
He says, "First of all, I bow before Maa Kaali. With her blessings, together we faced the Cyclone (Remal). The government of India continuously monitored the cyclone, I too was in continuous… pic.twitter.com/4qATleIx9h