प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी को मिली 'राजर्षि' की उपाधि, जानें गोविंद देव गिरी ने क्या कहा?
श्रीराम जन्मभूमि में तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने पीएम मोदी को राजर्षि की उपाधि दी है. अपने संबोधन के दौरान स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि यह केवल इस देश का ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सौभाग्य है कि आज हमें एक ऐसा राजर्षि प्राप्त हुआ है. हमें आज ऐसा ही एक महापुरुष मिला है जो भारत मां की सेवा कर रहा है.
नई दिल्ली: श्रीराम जन्मभूमि में तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने पीएम मोदी को राजर्षि की उपाधि दी है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद अपने संबोधन के दौरान स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि यह मंदिर में केवल एक मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं है, यह पूरे समाज की आस्था की प्रतिष्ठा है. पूरे राष्ट्र और विश्व को भगवान श्रीराम की प्रतिष्ठा से आलोकित होने का पर्व आरंभ हो चुका है.
'आज हमें एक ऐसा राजर्षि प्राप्त हुआ है'
स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा "परिवर्तन लाने के लिए अपने जीवन को साधना पड़ता है और इस प्रकार जीवन साधने वाले रत्न के रूप में हमे प्रधानमंत्री प्राप्त हुए हैं. यह केवल इस देश का ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सौभाग्य है कि आज हमें एक ऐसा राजर्षि प्राप्त हुआ है. हमें आज ऐसा ही एक महापुरुष मिला है जो भारत मां की सेवा कर रहा है. मैं अपने को कभी श्रद्धा रखने को लेकर भावुक नहीं पाता हूं, लेकिन आज इस तरह के राजर्षि को देखता हूं तो श्रद्धा दिखाने से नहीं रोक पाता. आज हमें एक श्रीमंत योगी मिला है. प्रतिष्ठा के लिए खुद को सिद्ध करने की भावना कहां होती है, अगर मुझसे ऐसा कोई पूछेगा तो मैं कहूंगा ऐसी भावना मोदी जी में है."
भव्य राम मंदिर आज से जनता के लिए खुला
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद आज सुबह राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह की लालिमा के साथ रामभक्त भगवान रामलला की पूजा-अर्चना और उनके दर्शन करने के लिए सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर आज से जनता के लिए खोल दिया गया है.