राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा को PM मोदी ने दी बधाई, जानें तमाम नेताओं ने क्या जााहिर की प्रतिक्रिया?

भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इन तीनों नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इन नेताओं के शपथ लेने पर PM मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दिया है. 

पीएम मोदी ने CM और दोनों डिप्टी सीएम को दी बधाई 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा. यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए BJP सरकार जी-जान से जुटी रहेगी."

बतौर CM भजन लाल शर्मा ने ली शपथ 

नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. जिसके बाद बतौर CM भजन लाल शर्मा ने शपथ लिया. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं वासुदेव देवनानी जल्द ही विधानसभा स्पीकर चुने जाएगे. 

India Daily