menu-icon
India Daily

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा को PM मोदी ने दी बधाई, जानें तमाम नेताओं ने क्या जााहिर की प्रतिक्रिया?

भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
भजन लाल शर्मा

हाइलाइट्स

  • भजन लाल शर्मा ने CM पद की ली शपथ
  • दीया कुमारी ने डिप्टी CM की ली शपथ
  • प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी CM की ली शपथ

नई दिल्ली: भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इन तीनों नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इन नेताओं के शपथ लेने पर PM मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दिया है. 

पीएम मोदी ने CM और दोनों डिप्टी सीएम को दी बधाई 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा. यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए BJP सरकार जी-जान से जुटी रहेगी."

वसुंधरा राजे ने CM भजन लाल को दी बधाई 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य भजन लाल शर्मा को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर प्रेम चंद बैरवा एवं दीया कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएं. राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है. विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी."

अशोक गहलोत ने CM भजन लाल को दी बधाई 

वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा "राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं. हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी."

गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी बधाई 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा "वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे जी और  उपमुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी जी व प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए जनकल्याण और सुशासन को जन-जन तक पहुँचाएगी. राजस्थान से तुष्टीकरण, भय और भ्रष्टाचार के शासन को समाप्त करने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं"

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी बधाई 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा "सम्माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप के में पद व गरिमा की शपथ ग्रहण करने पर अनंतकोटि बधाई तथा शुभकामनाएं! नवनिर्वाचित सरकार के उपमुख्यमंत्रियों बहन दीया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा जी को भी शपथ ग्रहण की अपार बधाई एवं शुभकामना! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन सरकार जनता-जनार्दन का आशीष लेकर विकास की पटरी पर द्रुतगति से दौड़ेगी. आपणों राजस्थान की जय!"

बतौर CM भजन लाल शर्मा ने ली शपथ 

नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. जिसके बाद बतौर CM भजन लाल शर्मा ने शपथ लिया. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं वासुदेव देवनानी जल्द ही विधानसभा स्पीकर चुने जाएगे.