नई दिल्ली: भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इन तीनों नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इन नेताओं के शपथ लेने पर PM मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दिया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा. यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए BJP सरकार जी-जान से जुटी रहेगी."
राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे… pic.twitter.com/szZ0Ezz5Vy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य भजन लाल शर्मा को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर प्रेम चंद बैरवा एवं दीया कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएं. राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है. विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी."
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य श्री @BhajanlalBjp को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर @mladrpremchand एवं सुश्री @KumariDiya को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 15, 2023
राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा… pic.twitter.com/bbfG0t76MJ
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा "राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं. हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी."
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 15, 2023
हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।@BhajanlalBjp
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा "वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे जी और उपमुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी जी व प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए जनकल्याण और सुशासन को जन-जन तक पहुँचाएगी. राजस्थान से तुष्टीकरण, भय और भ्रष्टाचार के शासन को समाप्त करने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं"
वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में @BhajanlalBjp जी व उपमुख्यमंत्री के रूप में @KumariDiya जी व प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ लेने पर बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 15, 2023
मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत…
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा "सम्माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप के में पद व गरिमा की शपथ ग्रहण करने पर अनंतकोटि बधाई तथा शुभकामनाएं! नवनिर्वाचित सरकार के उपमुख्यमंत्रियों बहन दीया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा जी को भी शपथ ग्रहण की अपार बधाई एवं शुभकामना! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन सरकार जनता-जनार्दन का आशीष लेकर विकास की पटरी पर द्रुतगति से दौड़ेगी. आपणों राजस्थान की जय!"
सम्माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप के में पद व गरिमा की शपथ ग्रहण करने पर अनंतकोटि बधाई तथा शुभकामनाएँ!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 15, 2023
नवनिर्वाचित सरकार के उपमुख्यमंत्रियों बहन दीया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा जी को भी शपथ ग्रहण की अपार बधाई एवं शुभकामना!
आदरणीय… pic.twitter.com/AHWLPLrSSf
नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. जिसके बाद बतौर CM भजन लाल शर्मा ने शपथ लिया. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं वासुदेव देवनानी जल्द ही विधानसभा स्पीकर चुने जाएगे.