menu-icon
India Daily

Gujarat Nikay Chunav result: गुजरात निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया जनता का आभार

PM मोदी ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत पर मंगलवार को गुजरात की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गुजरात और भाजपा का रिश्ता अटूट है और यह दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM Modi expressed
Courtesy: x

Gujarat Nikay Chunav result: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत पर मंगलवार को गुजरात की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गुजरात और भाजपा का रिश्ता अटूट है और यह दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत करार दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, "गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है!" उन्होंने गुजरात की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा."

भाजपा कार्यकर्ताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को शानदार जीत के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा, "यह विजय हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रयासों का परिणाम है."
मोदी ने गुजरात के लोगों के विश्वास और आशीर्वाद के लिए आभार जताते हुए कहा, "यह विशेष आशीर्वाद हमें जनता की सेवा में काम करने की और भी ऊर्जा देते हैं।"

भाजपा की शानदार जीत का आंकड़ा

गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है. भाजपा ने जूनागढ़ नगर निगम (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में बहुमत हासिल किया. इन चुनावों के तहत 16 फरवरी को मतदान हुआ था. भाजपा ने कांग्रेस से कम से कम 15 नगरपालिकाएं छीनते हुए राज्य में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है.

भाजपा का लगातार दबदबा

गुजरात में भाजपा का राजनीतिक वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोकसभा की 26 में से 25 सीटें जीती थीं. स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा ने अपना दबदबा बनाए रखा है. विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा की लोकप्रियता और मजबूत हुई है.

विकास की राजनीति पर जनता का विश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की जीत को विकास की राजनीति की जीत बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग भाजपा की विकासपरक नीतियों में अटूट विश्वास रखते हैं. भाजपा की स्थानीय विकास योजनाओं और सकारात्मक राजनीति ने जनता का विश्वास जीता है. विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की लोकप्रियता का मुख्य कारण विकास और स्थिरता पर जोर है।

भविष्य के लिए मजबूत आधार

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की भारी जीत ने विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के लिए मजबूत आधार तैयार किया है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा का लोकप्रियता ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की छवि और भाजपा की नीतियां गुजरात में स्थायी राजनीतिक वर्चस्व बनाए रखने में सहायक साबित हो रही हैं.