नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रण सजने लगा है. UP फतह के इरादे से बीजेपी ने चुनावी प्रचार की धार तेज कर दी है. इसी सिलसिले में 25 जनवरी को यूपी के बुलंदशहर में पीएम मोदी की रैली होने वाली है. अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बुलंदशहर में रैली 2024 लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत माना जा रहा है. इस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पीएम मोदी बुलंदशहर में चुनावी हुंकार भरने के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से आठ पर का कब्जा है. ऐसे में इस बार पार्टी को कोशिश 14 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने का है. बीजेपी का दावा है कि बुलंदशहर में पीएम मोदी की रैली में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे. पीएम मोदी की रैली के पहले बीते दिनों सीएम योगी ने सभा स्थल का दौरा किया था.
वहीं बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए सपा ने चुनावी चक्रव्युह रचना शुरू कर दिया है. RLD के साथ गठबंधन की घोषणा करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस के साथ और बैठकें होंगी. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8-10, समाजवादी पार्टी को 65 और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को 7 और चंद्रशेखर आजाद को 1 सीट दिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो रालोद पश्चिमी यूपी की सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.