menu-icon
India Daily

PM मोदी ने पोलैंड के नए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क को दी बधाई, मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड टस्क को पोलैंड का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
donald tusk Prime Minister Poland

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने पोलैंड के नए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क को दी बधाई
  • मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने पर दिया जोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड टस्क को पोलैंड का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने डोनाल्ड टस्क को पोलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. 

'पोलैंड का नया PM डोनाल्ड टस्क को पीएम मोदी ने दी बधाई' 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा "महामहिम डोनाल्ड टस्क पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई. मैं भारत और पोलैंड के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं"

'संविधान के प्रति निष्ठा नई सरकार का ट्रेडमार्क'

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डोनाल्ड टस्क ने कहा, "संविधान के प्रावधानों के प्रति निष्ठा इस टीम और इस नई सरकार का ट्रेडमार्क होगा. वे पोलैंड की जनता को धन्‍यवाद देना चाहते हैं." पोलैंड की संसद के सदस्यों ने कल मौजूदा नेता मातेशुच्‍स मोरावस्की के विश्वास-मत हारने के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री बनने के लिए डोनाल्ड टस्क का समर्थन किया. उनके पक्ष में 248 और विपक्ष में 201 वोट पड़े, जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया. करीब दो महीने पहले पूर्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन ने 15 अक्टूबर को हुए राष्ट्रीय चुनाव में जीत हासिल की. 

'धन्यवाद पोलैंड, यह एक महान दिन'

सदन का नेता चुने के बाद डोनाल्ड टस्क ने अपने संबोधन में कहा, "मैं पोलिश लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. धन्यवाद पोलैंड, यह एक महान दिन है. मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जो इतने लंबे सालों तक गहराई से विश्वास करते रहे कि यह अभी भी बेहतर होगा, हम अंधेरे को दूर भगाएंगे, बुराई को दूर भगाएंगे. इससे पहले पोलैंड के निवर्तमान प्रधान मंत्री माटुस्ज़ मोराविएकी संसद के निचले सदन में 266-190 से विश्वास मत हार गए, जिससे पीआईएस पार्टी का सत्ता में आठ साल का कार्यकाल समाप्त हो गया और डोनाल्ड टस्क के लिए पोलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए.