MP के CM मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को PM मोदी ने दी बधाई, जाहिर की बड़ी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेने पर PM मोदी ने बधाई दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को PM मोदी ने बधाई दी है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेने पर PM मोदी ने बधाई दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विष्णु देव साय जी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी एवं विजय शर्मा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध इस राज्य की भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी. प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."
PM मोदी ने विष्णु देव साय को दी बधाई
मोहन यादव ने डिप्टी सीएम के साथ ली शपथ
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए 18 सालों तक शासन करने के बाद सत्ता में वापसी की है. ऐसे में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आोयजन हुआ. जहां राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल ने मोहन यादव को CM तो राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी रही. इन नेताओं के आलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तमाम नेता इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनें.