menu-icon
India Daily

MP के CM मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को PM मोदी ने दी बधाई, जाहिर की बड़ी प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेने पर PM मोदी ने बधाई दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को PM मोदी ने बधाई दी है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM MODI

हाइलाइट्स

  • CM मोहन यादव और विष्णुदेव साय को PM मोदी ने दी बधाई
  • मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने डिप्टी सीएम के साथ ली शपथ 
  • विष्णुदेव साय ने डिप्टी सीएम के साथ ली शपथ 

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेने पर PM मोदी ने बधाई दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विष्णु देव साय जी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी एवं विजय शर्मा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध इस राज्य की भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी. प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

PM मोदी ने विष्णु देव साय को दी बधाई

विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के CM पद की ली शपथ 

BJP विधायक दल की बैठक में CM चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

'राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ करेगी काम'

वहीं मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के शपथ लेने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्‍ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी. इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी."

मोहन यादव ने डिप्टी सीएम के साथ ली शपथ 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए 18 सालों तक शासन करने के बाद सत्ता में वापसी की है. ऐसे में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आोयजन हुआ. जहां राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल ने मोहन यादव को CM तो  राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी रही. इन नेताओं के आलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तमाम नेता इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनें.