menu-icon
India Daily

21 जनवरी को लखनऊ पहुंच सकते हैं पीएम, राम जन्मभूमि परिसर में एंट्री से पहले इस मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम- सूत्र

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इसी बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 21 जनवरी की रात को पीएम मोदी लखनऊ पहुंच सकते हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
PM MODI

हाइलाइट्स

  • '21 जनवरी को लखनऊ पहुंच सकते हैं पीएम मोदी'
  • माता सीता की कुलदेवी मंदिर जा सकते हैं पीएम- सूत्र

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इसी बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 21 जनवरी की रात को पीएम मोदी लखनऊ पहुंच सकते हैं.

लखनऊ पहुंचने के बाद पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले सरयू में स्नान करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सरयू नदी से कलश में जल लेकर राम की पेड़ी स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा कर सकते हैं.

सीता की कुलदेवी मंदिर जा सकते हैं पीएम

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी नागेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर भी जा सकते हैं. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली के दर्शन करेंगे और इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में एंट्री करेंगे.