menu-icon
India Daily

PM MODI का आंध्र-ओडिशा दौरा, रेल-ग्रीन हाइड्रोजन हब समेत कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

पीएम मोदी आज से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवशीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान रेल और ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
PM Modi visit to Andhra-Odisha
Courtesy: x

PM Modi Andhra-Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान वह 8 जनवरी को शाम 5:30 बजे विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, 9 जनवरी को सुबह 10 बजे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना भारत के पहले राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है, जिसमें लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.

ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना

इस परियोजना के तहत, 20 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में निवेश किया जाएगा, जिससे भारत की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन सुविधा बनेगी. इस सुविधा में 1500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन और 7500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन उप-उत्पाद जैसे हरित मेथनॉल, हरित यूरिया और सतत विमानन ईंधन का उत्पादन किया जाएगा, जिनका निर्यात बाजार में विस्तार किया जाएगा.

रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना भी शामिल है. इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, यातायात को सुगम बनाएंगे और भीड़भाड़ को कम करेंगे.

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

9 जनवरी को, पीएम मोदी ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ने और उन्हें भारत के विकास में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीयों के भाग लेने की उम्मीद है. इसका विषय "एक विकसित भारत के लिए प्रवासी भारतीयों का योगदान" है, और यह 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित होगा.