देशवासियों को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी ईद की शुभकामनाएं
PM Modi Wishes EID: देशभर में ईद मनाई जा रही है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति मुर्मू ने भी देशवासियों को बधाई दी है.
PM Modi Wishes EID: चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना खत्म हो गया और सोमवार की सुबह देशभर में लाखों मुसलमान ईद-उल-फितर मनाने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा हुए हैं. इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को ईद-उल-फितर के त्योहार पर शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ईद-उल-फितर की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाता है. साथ ही कहा कि यह सभी के प्रयासों में खुशी और सफलता दिलाए. देखें पोस्ट-
भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शांति और एकता पर जोर देते हुए देश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज लोगों ने पहले ही नमाज अदा कर ली है. ईद सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने का दिन है.देश में एकता बनी रहे और हमारा देश तरक्की करे.
Also Read
- Eid-ul-Fitr 2025: ईद की नमाज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, नोएडा, बेंगलुरु समेत इन शहरों में रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
- 'व्हाट्सऐप से इतिहास न पढ़ें...' औरंगजेब की कब्र को लेकर बवाल के बीच राज ठाकरे की लोगों को नसीहत
- International Yoga Day की उल्टी गिनती शुरू, PM मोदी ने अनाउंस की 2025 की थीम; जनता को दिया ये मैसेज