menu-icon
India Daily

देशवासियों को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी ईद की शुभकामनाएं

PM Modi Wishes EID: देशभर में ईद मनाई जा रही है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति मुर्मू ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi Eid

PM Modi Wishes EID: चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना खत्म हो गया और सोमवार की सुबह देशभर में लाखों मुसलमान ईद-उल-फितर मनाने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा हुए हैं. इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को ईद-उल-फितर के त्योहार पर शुभकामनाएं दीं. 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ईद-उल-फितर की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार  हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाता है. साथ ही कहा कि यह सभी के प्रयासों में खुशी और सफलता दिलाए. देखें पोस्ट-

इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वो ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर अपने सभी साथी देशवासियों, विशेषकर अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई दे रही हैं. भाईचारे की भावना को मजबूत करने वाला यह त्योहार सद्भावना और दान का संदेश देता है. देखें पोस्ट- 

भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शांति और एकता पर जोर देते हुए देश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज लोगों ने पहले ही नमाज अदा कर ली है. ईद सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने का दिन है.देश में एकता बनी रहे और हमारा देश तरक्की करे.