भारी जनादेश फिर भी छुपा है सीएम का फेस, नाम को लेकर बैठक जारी, जल्द ऐलान संभव
PM Modi Amit Shah Meeting: तीन राज्यों में बीजेपी को जीत मिलने के बाद सीएम फेस को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज फिर अमित शाह और पीएम मोदी के बीच बैठक चल रही है. कहा जा रहा है कि तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नामो का ऐलान जल्द हो सकता है.
PM Modi Amit Shah Meeting: पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी को बंपर जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बीच बैठक चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आज के इस बैठक में तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. इस बात को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार को पर्यवेक्षकों के नामों का भी ऐलान किया जा सकता है.
सीएम चेहरे पर हो सकता है फैसला
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चेहरे पर बीजेपी जल्द बड़ा फैसला ले सकती है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द कर सकता है.
इसके साथ ही शुक्रवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षकों के नामों का भी ऐलान संभव है. सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार शनिवार या रविवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधायक दल की बैठक संभव है.
राजस्थान सीएम फेस के लिए एक और नाम शामिल
राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री चेहरों की रेस में एक और नए नाम की एंट्री हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की रेस में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भी एंट्री हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान में जातीगत समीकरण को देखते हुए OBC चेहरे को सीएम बना सकती है और ये चेहरा अश्विनी वैष्णव हो सकते हैं.