menu-icon
India Daily

BJP संसदीय दल बैठक में सांसदों को पीएम मोदी की सलाह, बोले- आलोचना का जवाब देते समय मर्यादा बनाए रखें

PM Modi Advised BJP MP: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देते समय मर्यादा बनाए रखें.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
PM Modi

हाइलाइट्स

  • BJP संसदीय दल की बैठक में सांसदों को पीएम की सलाह
  • विपक्ष की आलोचना का जवाब देते समय मर्यादा बनाए रखें

PM Modi Advised BJP MP: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देते समय मर्यादा बनाए रखें.

पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वह सरकार को उखाड़ने के बारे में सोच रहे हैं, और हम एक राष्ट्र बनाने के बारे में सोच रहे हैं इसलिए विपक्षी की आलोचना का जवाब मर्यादा बनाए रखने वाली भाषा में दें.

हार से बौखलाया हुआ है विपक्ष- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव को दौरान मिली हार से विपक्ष बौखलाया हुआ है, हताशा है इसलिए संसद सत्र को बाधित कर रहा है. पीएम ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का लक्ष्य हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना है, लेकिन हमारा लक्ष्य देश के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाना है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ दल एक तरह से संसद में सुरक्षा उल्लंघन का समर्थन कर रहे हैं जो उल्लंघन जितना ही खतरनाक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को जो कुछ हुआ उसकी सामूहिक रूप से निंदा करनी चाहिए थी.