menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में पल रहे आतंक को मिट्टी में मिलाने के लिए PM मोदी ने की सिक्योरिटी मीटिंग, रक्षामंत्री, NSA और CDS थे मौजूद

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को पीएम मोदी ने हाई लेवल सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में रक्षा मंत्री, NSA और चीफ ऑफ स्टाफ समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM holds key security meet, Defence Minister NSA Chief of Defence Staff present Pahalgam Terror Atta
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीट की. इस मीटिंग में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  NSA अजीत डोभाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉस अनिल चौहरान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सरकार काम कर रही है. उसी के सिलसिले में पीएम मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग की है. 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. इस हमले के खिलाफ एक्शन लेने की लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज की गई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख की मौजूदी ने यह संकेत दिया है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ एयर स्टॉफ अमर प्रीत सिंह इस मीटिंग में मौजूद थे. 

कल होने वाली है CCS की बैठक

यह मीटिंग कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक से एक दिन पहले हुई है. CCS बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. यह कमेटी देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेती है. 

इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर ब्रीफ किया था.  

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था जिन्होंने अपनों को खोया उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा

अपने हालिया मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले और उसके पीछे के साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.  उन्होंने कहा, "इस समय पूरी दुनिया 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. मैं एक बार फिर से सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा."