menu-icon
India Daily

PM Modi In Kashmir:  कश्मीर में पीएम को मिला दोस्त, तुरंत ले डाली सेल्फी, जानें कौन है वायरल हो रहा ये चेहरा

PM Modi In Kashmir:  पीएम मोदी ने कश्मीर में एक सेल्फी ली. उनकी ये सेल्फी चर्चा में है. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पुलवामा के रहने वाले अपने 'दोस्त' नाजिम के साथ सेल्फी साझा की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi

PM Modi In Kashmir:  पीएम मोदी आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर के दौरे पर थे.  लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6,400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम का एक सेल्फी चर्चा में है. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पुलवामा के रहने वाले अपने 'दोस्त' नाजिम के साथ सेल्फी शेयर की है.

पीएम मोदी ने लिखा कि मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी. मैं उनके अच्छे काम से प्रभावित हुआ. बैठक में उन्होंने एक सेल्फी लेने का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.' पीएम मोदी के पोस्ट के बाद इंटरनेट पर ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी ये पीएम का दोस्त है कौन? 

कौन हैं पीएम का दोस्त?

पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले नाजिम विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी हैं. इन लाभार्थियों में से एक युवक नाजिम ने अपने किए गए कामों को बारे में PM मोदी को बताया. प्रधानमंत्री उससे काफी प्रभावित हुए और बाद में उसके साथ एक सेल्फी ली. नाजिम ने अपनी शहद विक्रेता के रूप में अपनी यात्रा के बारे में पीएम मोदी को बताया. शहद बेचने की यह यात्रा नाजिम ने साल 2018 में अपने घर की छत से शुरू की थी. उन्होंने कहा कि तब वे कक्षा 10वीं में थे और उसी दौरान मधुमक्खी पालन का काम शुरू किया. 

 मधुमक्खी पालन का बिजनेस

नाजिम ने आगे बताया कि साल 2019 आते-आते मेरी इच्छा हुई कि मुझे इस काम को बढ़ाना है और दो बक्सों से बढ़ा कर ज्यादा करने है, लेकिन पता नहीं था कि इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा, तब मैं सरकार के पास गया और उस टाइम पर मुझे 50% सब्सिडी के साथ 25 बॉक्स मिले. उन 25 बक्सों से हमने करीब-करीब 75 किलो शहद निकाला. हालांकि, नाजिम के सामने तब भी काफी मुश्किलें आईं. मैंने 75 किलो शहद निकाल तो लिया, लेकिन मेरे पास उसे बेचने के लिए मार्केट नहीं था, तो वह उसे बोतल में भर कर गांव-गांव जाकर बेचते थे.