menu-icon
India Daily

ड्रोन की क्रांति’ को समझने में असफल रहे प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी की क्रांति को समझने में सरकार असफल रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी की क्रांति को समझने में सरकार असफल रही है. उन्होंने यह टिप्पणी एक वीडियो के जरिए की, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया.

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि ड्रोन सिर्फ तकनीकी उपकरण नहीं हैं, बल्कि ये एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली के तहत विकसित नवाचार हैं. उन्होंने कहा, "ड्रोन ने संचार के लिए बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स के संयोजन से युद्ध क्षेत्र में क्रांति ला दी है. अब टैंक, तोपखाने और यहां तक कि विमान वाहक भी कम प्रासंगिक हो गए हैं."

ड्रोन क्रांति सिर्फ युद्ध तक सीमित नहीं: 

राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि ड्रोन तकनीक सिर्फ युद्ध क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह औद्योगिक विकास, कृत्रिम मेधा (AI) और अगली पीढ़ी की तकनीक से भी जुड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस क्षेत्र में पिछड़ रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नई टेक्नोलॉजी को लेकर सिर्फ टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण देते हैं, जबकि अन्य देश इसमें महारत हासिल कर रहे हैं.

ड्रोन निर्माण ही नहीं, उत्पादन नेटवर्क भी जरूरी:

राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ ड्रोन बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और उत्पादन नेटवर्क को नियंत्रित करना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, "अगर हम उत्पादन प्रक्रिया को नियंत्रित नहीं करते हैं, तो हम एआई और अन्य आधुनिक तकनीकों में वैश्विक नेतृत्व नहीं कर सकते."

भारत को चाहिए स्पष्ट दृष्टिकोण: 

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में अपार प्रतिभा और क्षमता है, लेकिन खोखले भाषणों से देश आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि हमें एक स्पष्ट दृष्टिकोण और औद्योगिक कौशल की जरूरत है ताकि भारत इस टेक्नोलॉजी में अग्रणी बन सके.

राहुल गांधी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे बढ़ें और भारत को तकनीकी क्षेत्र में पिछड़ने से बचाएं. उन्होंने कहा, "यह समय है कि भारत के युवा यह सुनिश्चित करें कि हमारा देश इस क्रांति में पीछे न छूटे."