menu-icon
India Daily

MP में शिवराज के CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान से चर्चाओं का बाजार गर्म!

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे पीयूष गोयल ने कहा " चुनाव में हमारा चेहरा कमल है."

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
MP में शिवराज के CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान से चर्चाओं का बाजार गर्म!

नई दिल्ली: पांच राज्यों में चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है. चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे पीयूष गोयल ने कहा "चुनाव में हमारा चेहरा कमल है.हम सभी की एक ही विचारधारा है कि भारत को विकसित बनाना है और हर देशवासी के सपनों को पूरा करना"

BJP के सामने सत्ता बरकरार रखने की चुनौती

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने राज्य में रैलियां तेज कर दी हैं. बीजेपी पहले ही मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दो सूचियां घोषित कर चुकी है. दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत राज्य के कई दिग्गज बीजेपी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारे है. ऐसे में बीजेपी की तैयारी राज्य में सत्ता को बरकरार रखने की है.

मध्य प्रदेश में एक्शन मोड में बीजेपी और कांग्रेस

मध्य प्रदेश की चुनावी रणभेरी बजने में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन सूबे का सियासी तपिश बढ़ता ही जा रहा हैं. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है. दोनों पार्टियों ने अपने -अपने स्तर पर चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है. इसी बीच कल कांग्रेस CEC की बैठक हुई. सीईसी की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने कई नामों पर चर्चा की है, फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगले 6-7 दिनों में फैसला ले लिया जाएगा. हमने 130-140 सीटों पर चर्चा की है. अगली बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग पर अनुराग ठाकुर ने बोला हमला, 'भ्रष्ट चेहरा छिपाने की जगह नहीं तो उठा रहे जाति....'