menu-icon
India Daily

Trade Policy: चीन की व्यापार नीति पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'अब नहीं सहेंगे', बयान से गरमाई सियासत

India-China Trade: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चीन की गलत व्यापार नीतियों को ग्लोबल आर्थिक अस्थिरता का कारण बताया और कहा कि बीजिंग का बढ़ता प्रभाव भारत जैसी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Piyush Goyal
Courtesy: Social Media

India-China Trade: केंद्रीय कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को चीन पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजिंग अपनी आर्थिक तरक्की अनुचित व्यापारिक हथकंडों के जरिए हासिल कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन विकृत मूल्य निर्धारण, छिपी हुई सब्सिडी और असमान श्रम नीति के जरिए वैश्विक व्यापार मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है. गोयल ने कहा, ''हमें चीन से उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.'' उन्होंने यह बयान शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच दिया और वैश्विक व्यापार में संतुलन लाने के लिए बड़े सुधारों की वकालत की.

'संप्रग सरकार के वक्त बढ़ा व्यापार घाटा'

बता दें कि गोयल ने बताया कि 2004 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने पद छोड़ा, तब भारत-चीन व्यापार घाटा एक सीमा में था, लेकिन 'संप्रग सरकार के 10 वर्षों में यह घाटा 25 गुना तक बढ़ गया.' उन्होंने इस दौरान लिए गए फैसलों को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताया.

राहुल गांधी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच MOU पर सवाल

वहीं मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हमें आज भी समझ नहीं आता कि राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ क्या समझौता ज्ञापन (MOU) किया था, जिसके बाद भारत में चीनी माल की बाढ़ आ गई.'' गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि इससे भारत का स्थानीय विनिर्माण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ.

अमेरिका-चीन में बढ़ता तनाव, वैश्विक बाजारों पर असर

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चीन को चेताया कि अगर वह अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाता है तो उसे 50% अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ''चीन सबसे बड़ा शोषक है, उनके बाजार गिर रहे हैं.''