गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनी वेबसीरीज गैंगस्ट 'लॉरेंस एंड गैंगस्टर' की रिलीज को बैन किए जाने को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है. पेशे से वकील प्रशांत चौधरी ने इस मामले में जनहित याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उन्होंने यूट्यूब पर वेब सीरीज का ट्रेलर देखा, जिसमें गैंगस्टर की तुलना शहीद भगत सिंह से की गई है. उन्होंने कहा, 'इस ट्रेलर को देखने के बाद मेरी भावनाएं आहत हुईं. मेरे जैसे कई देशभक्तों की भावनाएं भी आहत हुई होंगी.' प्रशांत चौधरी ने यह भी कहा कि किसी भी वेब सीरीज को रिलीज़ करने या ट्रेलर अपलोड करने से पहले उचित प्रमाणपत्र और डिस्क्लेमर होना चाहिए.
शहीद भगत सिंह से तुलना पर नाराजगी
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | On PIL filed to ban web series on Lawrence Bishnoi, Advocate Prashant Chaudhary says, "I saw a trailer of 'Lawrence and Gangster' on YouTube, in which a gangster has been compared to Shaheed Bhagat Singh. When I watched it, my sentiments were… pic.twitter.com/bsoIwPJNCY
— ANI (@ANI) December 13, 2024
अदालत का फैसला रहेगा अहम
वेब सीरीज 'लॉरेंस एंड गैंगस्टर' को लेकर यह विवाद अब अदालत के पटल पर पहुंच गया है. अदालत का फैसला न केवल इस मामले में दिशा तय करेगा, बल्कि यह भी स्पष्ट करेगा कि मनोरंजन की आड़ में समाज को क्या दिखाया जा सकता है और क्या नहीं.