PIL Against Rajasthan Deputy CM: विधानसभा में बंपर जीत मिलने के बाद बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को सीएम तो वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. शुक्रवार को तीनों ने अपने अपने पद की शपथ भी ले ली है. इसी बीच अब एक विवाद सामने आया है. दरअसल, दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की है.
जयपुर में वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने पीआईएल दायर करने के बाद कहा है कि मैंने राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि संविधान में डिप्टी सीएम जैसा कोई पद है ही. उन्होंने आगे कहा कि यह एक राजनीतिक और असंवैधानिक पद है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजनलाल शर्मा को सीएम तो वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई थी. आपको बताते चलें, राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट पर बंपर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ 69 सीट पर जीत दर्ज की है.