menu-icon
India Daily

Himachal Pradesh में हो रहे हैं BJP विधायकों के फोन टैप? जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर लगाया बड़ा आरोप

Himachal Politics: : हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विपक्षी दल के विधायकों के फोन टैप किए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Himachal Pradesh में हो रहे हैं BJP विधायकों के फोन टैप? जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विपक्षी दल के विधायकों के फोन टैप किए जा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सफाई देने की मांग की.

'विपक्षी पार्टी के विधायकों का फोन किया जा रहा है टैप'

जयराम ठाकुर ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "मेरी जानकारी के मुताबिक राज्य की विपक्षी पार्टी के विधायकों के फोन देर रात तक टैप किए जाते हैं. अगर यह सच है तो राज्य में नयी परंपरा शुरू की जा रही है. इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मौजूदा वक्त में प्रदेश सरकार में अफरा तफरी मची हुई हैं, इसीलिए देर रात तक अधिकारियों से उनके फोन टैप करवाए जा रहे हैं. मेरे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उनके फोन टैप करवाए जा रहे हैं. वह बिना तथ्यों के इस तरह के आरोप नहीं लग रहे हैं. गृह मंत्रालय की अनुमति से बाद केवल आपराधिक तत्वों के फोन टैप किए जाते हैं. जब इस बारे में सीएम सुक्खू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक शब्द नहीं बोला"

हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर पेश किया गया श्वेत पत्र

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ओर से हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर प्रस्तुत श्वेत पत्र का हवाला देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सुक्खू सरकार वित्तीय स्थिति पर गंभीर थी, तो उन्हें पिछली तीन सरकारों के तहत स्थिति का विवरण भी देना चाहिए था. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब हमने 2017 में राज्य की कमान संभाली थी तब 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज था. पिछली बीजेपी सरकार के पांच वर्षों में लिया गया कर्ज कांग्रेस सरकार की ओर से लिए गए कर्ज से कम था.

यह भी पढ़ें: बदल रही है देश की सियासत की धुरी, जानें सियासी दलों के लिए OBC की राजनीति जरुरी या मजबूरी?