संसद सुरक्षा चूक मामले के सभी आरोपियों का फोन बरामद, जानें पुलिस पूछताछ मे क्या हुए चौंकाने वाले खुलासे?

संसद सुरक्षा चूक मामले के सभी आरोपियों के फोन दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए है. घटना में शामिल आरोपियों के फोन के हिस्से राजस्थान से बरामद किए गए हैं.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले के सभी आरोपियों के फोन दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए है. घटना में शामिल आरोपियों के फोन के हिस्से राजस्थान से बरामद किए गए हैं. फोन के सभी पार्ट्स जली हुई हालत में मिले। हालांकि दिल्ली पुलिस अभी तक ललित झा का फोन बरामद नहीं कर पाई है. 

ललित झा ने पूछताछ में फोन को जलाने की बात कबूली

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पहले खुलासा किया था कि सुरक्षा उल्लंघन से पहले चारों आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका के कारण अपने फोन ललित झा को सौंप दिए थे. संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के आरोपी ललित झा ने दिल्ली पहुंचने से पहले पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे और जांच टीम को गुमराह कर रहे थे. ललित झा ने 14 दिसंबर को पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए पूछताछ में फोन को जलाने की बात कबूली थी. 

ललित झा समेत सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड

2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर हुई एक घटना में दो अज्ञात व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फर्श पर कूद गए और नारे लगाते हुए स्प्रे के जरिए धुआं फैला दिया. पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत की सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश कुमावत की 15 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस कस्टडी दी है. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला छठा आरोपी है. ललित झा समेत अन्य पांच आरोपियों को पहले ही पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है.