Phalodi Satta Bazar On Delhi Election: कल यानी शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट से ठीक पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपने आंकड़ों को पूरी तरह से बदल दिया है. फलोदी सट्टा बाजार के नए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इससे पहले बुधवार को मतदान के दौरान फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा और आप के बीच कड़े मुकाबले का पूर्वानुमान जारी किया था. उस समय फलोदी ने दोनों पार्टियों को 34 से 36 सीटें दी थीं.
क्या कहता है नया अनुमान
आम आदमी पार्टी पर करोड़ों का दांव
फलोदी सट्टा बाजार में आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपए का दांव लगा है. फलोदी सट्टा बाजार की इस भविष्यवाणी ने रिजल्ट से ऐन पहले सियासी पारा बढ़ा दिया है. बहरहाल ये आंकड़े कितने सच होते हैं यह तो कल ही पता चलेगा लेकिन ये बाद भी उतनी ही सच है कि फलोदी सट्टा बाजार की चुनाव को लेकर पिछली ज्यादातर भविष्यवाणियां ठीक साबित हुई हैं. इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 2024 में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह बिल्कुल सच साबित हुई थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर एक नजर
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. कल यानी 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. अगर बीजेपी यह चुनाव जीत लेती है तो दिल्ली में उसका 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा. वहीं अगर आम आदमी पार्टी यह चुनाव जीत जाती है तो वह चौथी पार दिल्ली में सरकार बनाएगी.
Disclaimer: यहां दिया गया हार जीत का आंकड़ा फलोदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान पर आधारित है. हमारा उद्देश्य सट्टे को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन देना नहीं है.