menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Prices Fall: चुनाव से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, 2 रुपये सस्ता किया पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Prices Fall: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देश की आम जनता को एक बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने एलपीजी और सीएमजी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Prices Fall, Central Government, Lok Sabha elections 2024, petro

Petrol Diesel Prices Fall: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार को आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार देर शाम पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती कर दी है. नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. 22 महीने बाद तेल के दाम घटाए गए है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों (रीटेल प्राइज) में कटौती एक ऐसा फैसला है, जिस पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को बहुत ठंडे दिमाग से विचार करना होगा. हाल ही में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में कटौती के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है.

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई: पेट्रोल 101.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर 
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर 
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

पीएम मोदी ने 8 मार्च को घटाए थे एलपीजी के दाम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 100 रुपये की कटौती की थी. कीमत में कटौती से करीब 33 करोड़ परिवारों को सीधे तौर पर फायदा हुआ था, जो खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं.