Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताजा रेट
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. कच्चे तेल के दाम में 95 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं इससे पेट्रोल डीजल की कीमत पर क्या असर पड़ा है.
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. कच्चे तेल के दाम में 95 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल का नया रेट भी जारी कर दिया है. राहत इस बात की है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर. वहीं मुंबई में पेट्रोल का रेट 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.27 रुपए प्रति लीटर है.
कई राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
देश के कई राज्यों में पेट्रोल का रेट आज भी 100 रुपए के पार है. तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए के पार है. इंदौर में पेट्रोल का रेट 108.66 और डीजल का रेट 93.94 रुपए प्रति लीटर है. बिहार के पटना में पेट्रोल का रेट 107.24 और डीजल का रेट 94.04 रुपए प्रति लीटर है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल का रेट 108.48 और डीजल का रेट 93.72 रुपए प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से मुरादाबाद पहुंची 17 साल की हयात, दोस्त से मिलने आई थी दिल्ली...बोली- अब भारत में ही रहना है
गौरतलब है कि तेल कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ये बदलाव करती है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बताते चलें, पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में सरकार अपना टैक्स एड करती है इसलिए अलग अलग राज्यों में रेट अलग होते हैं.
ऐसे जानें अपने शहर का भाव
SMS के जरिए आप हर रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Rozgar Mela: PM नरेंद्र मोदी आज 51 हजार युवाओं को देंगे तोहफा, वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र