Petrol Diesel price hike: फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, आपके शहर में क्या चल रहा है रेट, यहां देखिए
आज यूपी में डीजल की औसत कीमत 88.19 रुपये प्रति लीटर है. यहां पिछले महीने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 88.23 रुपये लीटर थी. वहीं दिल्ली में डीजल की औसत कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में डीजल की औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर रही है.
भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम को जारी करती है. पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमत एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में अलग-अलग वैट की दरें जोड़े जाने के बाद तय होती है लेकिन राज्य सरकार ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती है इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
आज यूपी में डीजल की औसत कीमत 88.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 88.23 रुपये लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.04 फीसदी घटा है. पिछले 10 दिन में उत्तर प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 88.19 रुपये प्रति लीटर रही है.
दिल्ली में डीजल की औसत कीमत
राजधानी दिल्ली में डीजल की औसत कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में डीजल की औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर रही है. यानी पिछले 10 दिनों में दिल्ली में डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है.
आज मेट्रो शहरों में क्या है डीजल की कीमत?
हालांकि मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों में कल से अब तक में ज्यादा कोई असर नहीं दिख रहा. मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों की करें तो चेन्नई में आज 92.34 रुपये, कोलकाता में 91.76, मुंबई में 89.97 रुपये प्रति लीटर है, कल भी कमोबेश यही कीमत थी.
कैसे तय होती है राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत?
बता दें कि किसी भी राज्य में डीजल की कीमत Dynamic Fuel System के आधार पर तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जैसे पिछले 10 दिनों में बिहार में डीजल की औसत 93.06 रुपये. प्रति लीटर रही है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद डीजल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे डीजल की कीमत अपडेट की जाती है.