Petrol - Diesel Price: तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कीमतों में थोड़े बहुत बदलाव दर्ज किए गए हैं. लखनऊ, दिल्ली से लेकर पटना तक इनके दाम जारी हो गए हैं. हालांकि पिछले महीने मार्च में कीमतों में थोड़ी राहत की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन अब आसान नहीं लग रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 हुए हैं. लेकिन डीजल की कीमत 94.27 है. हालांकि लखनऊ में इसकी कीमत 96.57 है.
पेट्रोल की कीमत आज (03 अप्रैल, 2025) - शहरवार लिस्ट
शहर- पेट्रोल की कीमत (₹/L)- बदलाव (₹/L)
- लखनऊ -96.57- 0.00
- पटना 1-07.24 -0.30
- पुणे -106.07 -0.24
- मुंबई -106.31 0.00
- कोल्हापुर- 106.51 -0.04
- गाजियाबाद -96.58- 0.14
- कोलकाता -106.03- 0.00
- लुधियाना -98.73- 0.28
- मैसूर- 101.50- 0.00
- नागपुर -106.04 -0.00
- नासिक- 106.86 0.64
शहर- डीजल की कीमत (₹/लीटर) परिवर्तन- (₹/लीटर)
- पटना- 94.04 -0.28
- पुणे- 92.58 -0.24
- मुंबई -94.27 0.00
- सेलम- 95.36 -0.13
- मैसूर- 87.49- 0.00
- नागपुर -92.59- 0.00
- नासिक -93.36- 0.63
- रायपुर -95.44- 0.14
- राजकोट -91.95- 0.01
- रांची -94.65- 0.00
- तिरुवनंतपुरम- 98.68 -0.44