इन शहरों में बढ़ गई डीजल की कीमत, दिल्ली-यूपीवालों को राहत, देखिए अपने शहर का हाल
petrol diesel rate: भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली डीजल औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी में डीजल औसत कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर है लेकिन मेट्रो शहर चेन्नई में लगातार दो दिन से डीजल की कीमत में उतार-चढाव दिख रहा है.
petrol diesel rate: Dynamic Fuel Pricing सिस्टम के तहत रोजाना डीजल के दामों में संशोधन किया जाता है. आज भी सभी राज्यों में डीजल-पेट्रोल की कीमत तय कर दी गई है. आज उत्तर प्रदेश में डीजल औसत कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल यानी 04-09-2024 को भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. इसका मतलब कल से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
वहीं दिल्ली में डीजल औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में कल, 04-09-2024 को भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक दिल्ली में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हरियाणा में डीजल की कीमत
हरियाणा में डीजल औसत कीमत 88.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा में कल भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक हरियाणा में भी डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है.
महाराष्ट्र में डीजल औसत कीमत
महाराष्ट्र में डीजल औसत कीमत 91.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र में कल को भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक महानगरी में भी डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जो कि आम लोगों के लिए आज एक राहत की बात है.
मेट्रो शहर में डीजल की कीमत
वहीं मेट्रो शहर में जहां मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों में कल से अब तक में ज्यादा कोई असर नहीं दिख रहा. मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों की बात करें तो चेन्नई में आज 92.44 रुपये डीजल की कीमत हो गई है. बाकि कोलकाता में 91.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कौन सी कंपनियां करती डीजल के दाम को निर्धारित?
बता दें कि डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT (Value-Added Tax) हर राज्य का अलग होता है. इसलिए भारत के हर राज्य में डीजल के दाम एक समान नहीं होते. इसके अलावा भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान डीज़ल लियम और भारत डीज़ल लियम ही डीज़ल के दाम को निर्धारित करती हैं.
Also Read
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: 'बेटी को आखिरी बार देखने के लिए पुलिस से मांगी भीख...', लाइट आउट प्रदर्शन में सड़क पर आई पश्चिम बंगाल
- Anti-Defection Law: 'नेताजी... अगर पार्टी बदली, तो खाने पर पड़ जाएंगे लाले', हिमाचल विधानसभा में नया विधेयक पारित
- Haryana News: 'गौ रक्षा के नाम पर हत्या की इजाजत कौन देता है?', फरीदाबाद में मारे गए छात्र के पिता का सवाल