Petrol Diesel Price: देशभर में Dynamic Fuel System के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की खुदरा दर तय की जाती है.
वहीं बिहार में पेट्रोल की कीमत 106.21 और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.63 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर है.मेट्रो शहर में भी पेट्रोल-डीजल के कीमत की कमोबेश यही स्थिति है.
बता दें कि भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ही पेट्रोल के दाम निर्धारित करती हैं.ऐसे में पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य भारत के हर राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का गिरना-बढ़ना और सरकार द्वारा लागू टैक्स पर निर्भर करता है. इसके अलावा डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT (Value-Added Tax) हर राज्य का अलग होता है. यही वजह है कि भारत के हर राज्य में डीजल के दाम एक समान नहीं होते.