menu-icon
India Daily

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट, देखें आपके शहर में क्या है रेट

गुरुवार को खाड़ी देशों के साथ अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 1 से 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.

Petrol and diesel prices fall

Petrol and diesel prices fall: आज के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमत लोगों की जिंदगी पर भारी असर डालती है. गुरुवार को खाड़ी देशों के साथ अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 1 से 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.

जानकारों के मुताबिक जिस तरह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में टैरिफ वॉर चल रहा है, उसे देखते हुए तेल की मांग में कमी आ सकती है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही मांग के मुकाबले आपूर्ति में बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे इनकी कीमतों पर भी असर पड़ेगा.

शुक्रवार को भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया. मुंबई को छोड़कर देश के सभी चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को मुंबई में डीजल की कीमत में 2 रुपये की गिरावट आई. आइए जानते हैं कि महानगरों के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

देंखे देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 

 

  • कोलकाता में पेट्रोल का रेट 105.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 91.82 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल का रेट 103.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.03 रुपये प्रति लीटर है.
  • नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल का रेट 100.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.39 रुपये प्रति लीटर है.
  • बेंगलुरु में पेट्रोल का रेट 102.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 88.99 रुपये प्रति लीटर है.
  • नोएडा में पेट्रोल का रेट 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 88.01 रुपये प्रति लीटर है.
  • गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 95.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 88.10 रुपये प्रति लीटर है.
  • लखनऊ में पेट्रोल का रेट 94.69  रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.81  रुपये प्रति लीटर है.
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल का रेट 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 82.45 रुपये प्रति लीटर है.