menu-icon
India Daily

बदल गए पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में क्या है आज का दाम, जानिए

आज उत्तर प्रदेश में डीजल औसत कीमत 88.17 रुपये, दिल्ली में 87.62 और मुंबई में 89.97 में रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई कारणों पर निर्भर करती है. जैसे कच्चे तेल की कीमत, सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स, डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य, वैश्विक घटनाएं इन कारणों की वजह से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती है .

auth-image
Edited By: India Daily Live
petrol diesel price
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट करती है. आज उत्तर प्रदेश में डीजल औसत कीमत 88.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यानी कल 30 अगस्त से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में डीजल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है.वहीं बात मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों की करें तो चेन्नई में आज 92.34 रुपये, कोलकाता में 91.76, मुंबई में 89.97 और राजधानी दिल्ली में 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

हालांकि अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में डीजल का भाव सबसे ज्यादा 97.30 प्रति लीटर रहा, वहीं पश्चिम बंगाल में डीजल की कीमत सबसे कम रही, यानी आंध्र प्रदेश के मुकाबले पश्चिम बंगाल में डीजल की कीमत 97.3 प्रति लीटर सस्ता है.

आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियां के मुताबिक कल यानी 30 अगस्त को बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. बिहार में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल के रेट में 21 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक बिहार में पेट्रोल का दाम 107.09 रुपये और डीजल की कीमत 93.81 रुपये है. 

उत्तर प्रदेश 88.17 रुपये
राजधानी दिल्ली 87.62 रुपये 
मुंबई 89.97 रुपये 
चेन्नई 92.34 रुपये 
कोलकाता 91.76 रुपये 

 

क्यों अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल?

दरअसल केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद डीजल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे डीजल की कीमत अपडेट की जाती है.

कैसे तय की जाती है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में डीजल की कीमत Dynamic Fuel System के आधार पर तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में डीजल की औसत 88.23 रुपये. प्रति लीटर रही है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं.