Petrol Diesel Price Today: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव देखा गया है. हालांकि दिल्ली में डीजल की औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल, 31-08-2024 को भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक दिल्ली में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हालांकि मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों में कल से अब तक में ज्यादा कोई असर नहीं दिख रहा. मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों की करें तो चेन्नई में आज 92.34 रुपये, कोलकाता में 91.76, मुंबई में 89.97 रुपये प्रति लीटर है, कल भी कमोबेश यही कीमत थी.
डीजल की बढ़ती कीमत में बिहार में पीछे नहीं है. यहां आज यानी 1 सितंबर को डीजल की औसत कीमत 92.99 रुपये प्रति लीटर है, वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को बिहार में डीजल की कीमत 93.06 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.07 फीसदी घटा है. वहीं पिछले 10 दिनों में बिहार में डीजल की औसत कीमत 92.00 रुपये प्रति लीटर रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद डीजल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे डीजल की कीमत अपडेट की जाती है. वहीं डीजल -पेट्रोल की कीमत में बदलाव अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारणों के वजह से होता है.