menu-icon
India Daily

फुटपाथ पर सो रहे थे लोग, सांसद की बेटी ने चढ़ा दी BMW कार, 1 की मौत, फिर भी मिली जमानत

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके साथ मौजूद एक अन्य महिला घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गईं. मृतक सूर्या सोमवार रात को बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहा था और एक लग्जरी कार ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
MP daughter runs BMW
Courtesy: Social Media

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा  सांसद बीडा मस्तान राव के बेटी ने अपनी BMW कार से एक शख्स को कुचल दिया, लेकिन उसे जमानत मिल गई. सांसद की बेटी ने चेन्नई के फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स को रौंद दिया, जिससे उनकी जान चली गई. आरोपी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को चेन्नई पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. यह घटना एक महीने से भी कम समय बाद हुई है, जब 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक लड़के ने अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चेन्नई पुलिस के हवाले से बताया कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके साथ मौजूद एक अन्य महिला घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गईं. मृतक सूर्या सोमवार रात को बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहा था और एक लग्जरी कार ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

हादसे के बाद वहां से भाग गई माधुरी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अड्यार यातायात जांच विंग पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है, जो एक जमानती अपराध है, और कार मालिक को समन जारी किया है. घटना के बाद माधुरी तो तुरंत मौके से भाग गई, लेकिन उसकी दोस्त कार से उतर गई और दुर्घटना के बाद जमा हुए लोगों से बहस करने लगी. वह भी कुछ देर बाद वहां से चली गई. भीड़ में से कुछ लोगों ने सूर्या को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी चोटों के कारण मौत हो गई.

गिरफ्तारी के बाद तुरंत मिली जमानत

सूर्या की शादी को सिर्फ आठ महीने हुए थे. उसके रिश्तेदार और पड़ोसी न्याय की मांग करते हुए जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जमा हो गए. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पुलिस ने पाया कि कार बीएमआर (बीडा मस्तान राव) ग्रुप की है और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है. इसके बाद माधुरी को गिरफ़्तार कर लिया गया लेकिन पुलिस स्टेशन से उसे जमानत मिल गई. बीदा मस्तान राव  2022 में राज्यसभा सांसद बने हैं. इसके पहले वो विधायक भी रह चुके हैं.