अरविंद केजरीवाल को जनता ने दिया 11 साल के कुशासन का जवाब, दिल्ली के नतीजों पर बोले ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को 11 वर्षों के कुशासन की सजा दी है.
Delhi Assembly 2025: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को 11 वर्षों के कुशासन की सजा दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने प्रवासी बिहारी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों के साथ अन्याय किया.
ललन सिंह, जो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रचार के दौरान ही यह साफ हो गया था कि दिल्ली की जनता आप सरकार से नाराज है. उन्होंने कहा, “लोग आप की बड़ी-बड़ी बातों और केंद्र सरकार से लगातार झगड़ा करने की राजनीति से तंग आ चुके थे."
बुनियादी सुविधाओं का अभाव और पूर्वांचलियों का अपमान
ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता को पीने का साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में भी असफल रही. उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल के पास केवल दावे करने के अलावा कोई ठोस नीति नहीं थी. उन्होंने प्रवासी बिहारी और पूर्वांचल के लोगों का भी अपमान किया.”
कोरोना काल में आप सरकार ने बिहारी प्रवासियों को किया मजबूर
ललन सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान आप सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रवासियों को भागने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, “जब बिहारी प्रवासी अपने गृह राज्य लौटे, तो बिहार सरकार ने संसाधनों की कमी की शिकायत नहीं की, बल्कि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं.”
ललन सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बिहारी प्रवासियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए. उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि बिहार के लोग ट्रेनों से दिल्ली आते हैं, मुफ्त चिकित्सा सुविधा लेते हैं और वापस चले जाते हैं। उन्होंने दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी की बजाय अपनी निजी जागीर की तरह समझा.”
भ्रष्टाचार विरोधी सरकार का दावा सिर्फ दिखावा
ललन सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का दावा करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने "सिर्फ पैसा कमाया, माल बनाया और बातें बनाई."
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं.”
कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी को दी नसीहत
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपने की भी आलोचना की, जिसमें राज्य में कानून-व्यवस्था के खराब होने का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव को उन दिनों को याद करना चाहिए जब उनके माता-पिता (लालू यादव और राबड़ी देवी) बिहार पर शासन कर रहे थे. तब लोग सूर्यास्त के बाद घरों से बाहर निकलने में डरते थे। आज बिहार के सभी हिस्सों में लोग बिना किसी डर के दिन-रात घूम सकते हैं.”
बिहार चुनाव की तैयारी में एनडीए
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और एनडीए गठबंधन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.