menu-icon
India Daily

Chandrayaan-3 को लेकर अभिनेता प्रकाश राज के ट्वीट पर भड़के लोग, कांग्रेस ने भी बताया शर्मनाक

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 को लेकर प्रकाश राज ने जो ट्वीट किया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Chandrayaan-3 को लेकर अभिनेता प्रकाश राज के ट्वीट पर भड़के लोग, कांग्रेस ने भी बताया शर्मनाक

नई दिल्ली: रूस के चंद्रयान मिशन लूना-25 के फेल हो जाने के बाद जहां एक तरफ पूरे विश्व की निगाहें भारत के चंद्रयान-3 पर आकर टिक गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रकाश राज चंद्रयान-3 को लेकर की गई अपनी पोस्ट को लेकर  विवादों में घिर गए हैं.

चंद्रयान-3 को लेकर प्रकाश राज ने जो ट्वीट किया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. राजनीतिक गलियारों में भी उनके इस पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है. कई लोगों ने उनके पोस्ट को असंवेदनशील और अपमानजनक बताया है.

प्रकाश राज ने अपने इस ट्वीट में एक कार्टून शेयर किया है. शर्ट और लुंगी पहने वह कार्टून अनोखे अंदाज में चाय डालते हुए दिखाई दे रहा है. इस फोटो के कैप्शन में प्रकाश राज ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज, विक्रम लैंडर से आने वाली चंद्रमा की पहली तस्वीर... Wowww #justasking'

उनके इस ट्वीट की जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किसी से नफरत करना और अपने देश से नफरत करना दोनों में अंतर है. आपकी ये सोच देखकर बहुत दुख हुआ. साफ कर रहा हूं कि चंद्रयान-3 इसरो का मिशन है. इसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं हैं.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रकाश जी, चंद्रयान मिशन इसरो का है, न कि बीजेपी का. अगर यह सफल हो जाता है तो यह भारत के लिए होगा किसी पार्टी के लिए नहीं. आप क्यों चाहते हैं कि मिशन फेल हो जाए? बीजेपी सिर्फ एक सत्ताधारी पार्टी है और एक न एक दिन यह चली जाएगी, लेकिन इसरो हमेशा रहेगा और हमें गर्व महसूस कराता रहेगा. आप बुनियादी राष्ट्रवाद को भूल रहे हैं. भारत की विफलता जीत नहीं होनी चाहिए. इसरो को इस राजनीतिक नफरत से अलग रखें.'

कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
कांग्रेस पार्टी ने प्रकाश राज के ट्वीट की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इस शर्मनाक ट्वीट के लिए प्रकाश राज की निंदा करता हूं, इसरो की सफलता भारत की सफलता है.'

पीएम मोदी के आलोचक रहे हैं प्रकाश राज
दरअसल, प्रकार राज की पोस्ट में चाय उड़ेलते कार्टून को पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रकाश राज बीजेपी और पीएम मोदी की लगातार आलोचना करते रहे हैं.  2019 में प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, KCR दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव